कुम्भ राशि अपना बचाव करे 6 नवम्बर तक
शूगर के मरीज़ बचें 6 अक्तूबर से 15 नवम्बर के बीच
(नोट : उपरोक्त सूचना आपको डराने या घबराने के लिए नहीं है बल्कि जानकारी व् सचेत होकर अपनी सुरक्षा व् कार्य आदि करते रहने के लिए है |)
आप सभी पाठकों का धन्यवाद कि आपने आपका भविष्य फल 9 मार्च से 6 सितम्बर 2018 तक ( 3770 हिट्स) लेख पढ़ा |
मेरे लिए यह संतोष की बात है कि सेकड़ों व्यक्तियों को इस अवधि में विभिन्न कष्ट हुए | मेरे लिए दुःख और अचम्भे की बात यह भी है कि 6 वी आई पी (विशेष व्यक्ति) भी इन ग्रहों की गम्भीर चपेट में आ गये व् मैं स्वयम भी | खैर, ग्रहों के मार्गी हो जाने पर अब चारों ओर से वांछित सुख शांति के समाचार मिल रहे हैं | सामान्य सुख दुःख तो सभी को चलता ही रहता है |
कुम्भ लगन/राशि ( नाम अक्षर: गु,गे,गो,सा,सी,सु,से,सो,दा ) :
अभी मंगल ग्रह कुम्भ राशि के बाहरवें घर में रह कर दवा-अस्पताल आदि के खर्चे करवा रहा है 6 नवम्बर तक | कुम्भ राशि के लोग बचाव के मेडिकल उपाए व् मंगल के उपाए भी करें |
तुला लगन/राशि ( नाम अक्षर: रा,री,रु,रे,रो,ता,ती,तू,ते ): 6 अक्तूबर से 15 नवम्बर तक शुक्र वक्री होकर तुला राशि व् अन्य राशियों के शूगर के मरीजों की शूगर घटा बढ़ा सकता है | इस कारण शूगर, डिप्रेशन, प्राइवेट पार्ट्स सम्बन्धी समस्याएं प्रमुख होंगी | शूगर, डिप्रेशन, बी पी व् आँखों का ध्यान रखें | जॉब करने वाले लोगों को अपमान सहना पड़े या जॉब कांटेक्ट समाप्त हो जाये, सम्भव है | प्रसिद्धी के लिए न दोडें, अपमान हो सकता है | पति पत्नियों में अकारण कलह होगा | कलंक से बचें | मीडिया में भी हलचल रहेगी व् कुकृत्यों की विडियो बनेगी | अपने खान पान व् शूगर का पूरा ध्यान व् नियन्त्रण रखें | जहाँ जरूरत हो मेडिकल व्/और शुक्र के उपाय करें |
बचाव का उपाय : इन दिनों में गाय को चरी/हरा चारा दें चाहे तो हर रोज़ दें | हर शुक्रवार गाय को हरा चारा या 2 चपाती के साथ खीर अवश्य दिया करें |
कृपया अपने अनुभव/सुझाव ईमेल
ज्योतिष का ज्ञान रखने वाले विद्वान उपरोक्त लेख में कमियां लिखें तो मैं अपने ज्ञान वृद्धि के लिए उनका धन्यवादी होऊंगा | आलोचना करते हुए अपना तर्क अवश्य दें | केवल आलोचना के लिए आलोचना की आवश्यकता नहीं है | अकारण या नास्तिक होने पर अज्ञानी की तरह टिप्पणी करने से क्या लाभ ?
नारायण, नारायण |
कुम्भ राशि अपना बचाव करे 6 नवम्बर तक
शूगर के मरीज़ बचें 6 अक्तूबर से 15 नवम्बर के बीच
इसके लिए आप देखें : www.panditjksharma.com OR Astrologer J K Sharma.