आत्म हत्या से बचाव
आत्महत्या कोई अंतिम विकल्प नहीं
- क्या आपका जन्म 12 अप्रैल 1991 से 29 अक्टूबर 1992 के बीच हुआ है ?
- क्या आपका जन्म 5 सितम्बर 1972 से 25 मार्च 1974 के बीच हुआ है ?
- क्या आपका जन्म 29 जनवरी 1954 से 18 अगस्त 1955 के बीच हुआ है ?
- क्या यह वर्ष आपकी आयु का 42वां वर्ष है ? (आप 1975 में अप्रैल से अगस्त के बीच जन्मे हैं ?, यदि हाँ ) तब भी आप राहू के उपाय करेंगे तो लाभ होगा |
- क्या आपकी कुंडली में मंगल व् राहू एक ही घर में हैं ?
- क्या आप धनु राशि (नाम अक्षर: ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) के नाम के व्यक्ति हैं ?
तो, आप नेट से फ्री जन्म कुंडली ओपन करें, अपनी जन्म की डेट टाइम व् स्थान भरें और जन्म कुंडली खुल जाएगी | आपको अपनी जन्म तारीख पता हो, परन्तु जन्म समय न पता हो तो उस दिन के सूर्योदय का अनुमानित समय भरें और कुंडली ओपन करें |
अब देखें कि क्या आपकी कुंडली में राहू के साथ 9 (राहू-9) लिखा है ? यदि हाँ, तो आप में नकारात्मक विचार भरे पड़े हैं व् बढ़ते जा रहे हैं | राहू धनु राशि पर नीच माना गया है | कुछ अन्य विद्वान् अन्य राशियों पर राहू को नीच मानते हैं | मेरे अनुभव में राहू-9 पर नीच के बहुत केस आये हैं | राहू नीच होने पर नकारात्मक होकर आत्महत्या के लिए विचार पैदा करता है, उकसाता है व् यदि अन्य ग्रह बचाव पर न हों तो आत्म हत्या करा देता है |
यदि अभी आपकी आयु का 42 वा वर्ष है या मंगल तथा राहू या मंगल-4 मंगल नीच कर्क में राहू से साथ- इकठे हैं, तब भी आप राहू के सम्भव उपाय करेंगे तो लाभ होगा |
- अभी 6 अप्रैल 2017 से शनि भी धनु राशि (राशि 9) पर वक्री हो जायेगा व् जिन की भी कुंडली में राहू-9 है वे व्यक्ति शनि व् राहू के नकारात्मक प्रभाव में नकारात्मक सोच रखेंगे तथा 6 अप्रैल से 20 जून के बीच आत्महत्या का प्रयास शायद करें |
- यदि जन्म से शनि वक्री है व् आप राहू-9 हैं तो ऐसा प्रयास होगा ही, चाहे असफल हो जाएँ
20 जून को शनि वापिस वृश्चिक में आकर 25 अगस्त तक वक्री होगा परन्तु तब राहू का साथ नहीं होगा | यों भी गोचर अर्थात चलित ग्रहों के अनुसार राहू 18 अगस्त को कर्क में व् केतु मकर में जायेंगे | अभी चलित गोचर में राहू सिंह व् केतु कुम्भ में हैं परन्तु यदि जन्म समय राहू-9 है तो नकारात्मकता आना निश्चित है, इश्वर कृपा व् अन्य ग्रह (मंगल/सूर्य/चन्द्र/गुरु) बचाव कर दें तो अच्छी बात है | राहू व् शनि के अतरिक्त अन्य ग्रह भी अपने अपने ढंग से व्यक्ति तो मरने मारने या आत्महत्या करने को मजबूर कर देते हैं | बुध ग्रह राहू व्/या शनि वक्री के साथ हो तब भी ऐसे विचार बन जाते हैं, आदि आदि |
पाठकों से एक प्रार्थना व् सुझाव है कि यह लेख उन व्यक्तियों के सामने जरुर लायें जिनमें नकारात्मकता अधिक भरी पड़ी हों व् जो बार बार मरने के बारे में कह रहा/रही हो |
आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की स्थितियां बहुत ही कष्टप्रद व् चिंतनीय होती हैं, इससे इंकार नहीं किया जा सकता | ऐसे व्यक्ति ने कई विचार व् कई विकल्प सोचे होते हैं, परन्तु राहू बुद्धि हर लेता है व् अन्य वक्री या नकारात्मक ग्रह उसके साथ आत्महत्या को बढ़ावा देते हैं और व्यक्ति ऐसा कर बैठता है !
परन्तु, हे आत्महत्या करने जा रहे प्राणी, आशा है, तुमने सभी विकल्प / चोइसस व् आप्शन्स आदि देख कर ही यह फैसला किया होगा | केबीसी में भी मात्र 4 आप्शन्स थी | तो क्या जीवन का अंत कर लेना ही अब अंतिम आप्शन है ? 4 आप्शन्स से बाहर झांक कर देखो, अभी बहुत सी आप्शन्स हैं जो तुमने सोची ही नहीं या तुम्हारी हिली हुई बुद्धि में आई ही नहीं | पानी का गिलास पीकर सो जाने के 3 घंटे बाद उठोगे तो और सेकड़ों नई आप्शन्स/विकल्प अपने आप सामने आने लगेंगे | अपनी नजर, नजरिया व् चश्मा बदलो और देखो कि आत्महत्या के अतरिक्त भी कई विकल्प हैं | आत्महत्या के बाद भी लोग तुम्हारे बारे में बहुत से विकल्प/आप्शन्स बोल रहे होंगे (जो तुम्हारी आत्मा सुनेगी, तुम नहीं) | तब तुम सोचोगे कि तुमने यह क्या गलती जल्दी में कर दी ! जहाँ समस्या होती है तो समाधान भी बिलकुल आस पास ही होता है | इसलिय, हे प्राणी, जरा रुको और दूर तक विचार करो व् शांत होकर संसार में घूमते सेकड़ों आप्शन्स/विकल्पों को देखो | राहें और भी बहुत, बहुत सारे हैं |
आत्महत्या से बचने के कुछ उपाय दिए जा रहे हैं | राहू-9 वाली कुंडली के व्यक्ति व्/या उनके परिवार के लोग तो यह उपाय जरुर करें/कराएँ, शेष जीने-मरने पर प्रभु इच्छा |
उपाय : (शनिवार या बुधवार या फिर किसी भी दिन सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच करें) ( अपनी सामर्थ्य के अनुसार जो भी सम्भव उपाए हो, अवश्य करें):-
- अति आवश्यक : हर शनिवार जनवरी 2020 तक : साबत माह+तेल सरसों+काले तिल+जों+3 मूली पत्तों सहित+30 रूपये शनि मूर्ति पर अर्पित करें या शिवलिंग के पास रख आयें |
- अति आवश्यक : सिलोनी-श्रीलंकन गोमेद 10 रत्ती चांदी में दायें/बाएं हाथ की सबसे बड़ी ऊँगली में शनिवार सांय या अति शीघ्र किसी भी दिन गोधुली समय पहन लें |
- अति आवश्यक : राहू मन्त्र : ॐ भ्रां भ्रीं भ्रों, स: राहूवे नमः हर रोज़ किसी भी समय करते रहें जनवरी 2020 तक |
- अति आवश्यक : बुधवार या शनिवार : अपने सिर पर 1 या 3 कच्चे नारियल 3 बार एंटी क्लॉक वाइज घुमा कर उसी दिन चलते पानी में बहायें या शिवलिंग या शनि मूर्ति के पास रख कर आयें |
- घर से बाहर कार्य आदि पर जाते हुए माँ सरस्वती के दर्शन/आरती करके घर से निकलें |
- रसोई के अंदर बैठ कर खाना खाया करें |
- पका कर लाल साबत मसर की दाल घर के सफाई कर्मचारी को दें या धन से उसकी सहायता करें |
- सोने के समय सोंठ या चीनी लाल कपड़े में रखकर सोया करें |
- गंगा जल डाल कर हर रोज़ स्नान किया करें | पवित्र नदियों/तालाबों में स्नान करें |
- शक्कर व् काले तिल मिलाकर मकोड़ों को हर रोज़ डालें |
- भूरे/काले रंग के उनी कम्बल दान करें |
- मछलियों को आटे/जों के आटे की गोलियां हर रोज़ डालें
- घर में चांदी की 50 ग्राम की ईंट रखें |
- चांदी की 4 गोली या 1 इंच बाई 1 इंच के चांदी के पत्रे अपने पर्स या जेब में रखें |
- चांदी का हाथी बैड रूम में शीशे के जार में रखें |
- 108 राहू बाधा निवारण यंत्र चलते पानी में बहायें |
- अपने भार के बराबर कच्चा कोयला चलते पानी में बहायें |
- सिक्का- लैड 4 किलो चलते पानी में बहायें |
- कच्चे दूध में जों धोकर चलते पानी में बहायें |
- काल सर्प दोष : चांदी के नाग-नागिन की 4 जोड़ियाँ चलते पानी में 108 काल सर्प दोष यंत्रों के साथ बहायें हर वर्ष एक बार जन्म दिन के आस पास आयु के 42 वें वर्ष तक या जब आत्महत्या के विचार जन्में |
ज्योतिष का ज्ञान रखने वाले विद्वान उपरोक्त लेख में कमियां लिखें तो में अपने ज्ञान वृद्धि के लिए उनका धन्यवादी होऊंगा | आलोचना करते हुए अपना तर्क अवश्य दें | केवल आलोचना के लिए आलोचना की आवश्यकता नहीं है | अकारण या नास्तिक होने पर अज्ञानी की तरह टिप्पणी करने से क्या लाभ ?
मुफ्त में आप केवल एक बार केवल एक प्रश्न वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू.पंडितजेकेशर्मा.कॉमपर ईमेलजेकेशर्मा2075@जीमेल.कॉम पर अपना नाम, जन्म तारीख, जन्म समय व् जन्म का जिला भेज कर पूछ सकते हैं |
नारायण, नारायण |
आत्म हत्या से बचाव-आत्महत्या कोई अंतिम विकल्प नहीं
कृपया आप देखें: डब्लूडब्लूडब्लू.पंडितजेकेशर्मा.कॉम या फेसबुक जय कृषण शर्मा पर पेज देखें आस्ट्रोलाजर जे के शर्मा या जे के शर्मा आस्ट्रोलाजर