राहू कर्क व् केतु मकर में
–सब राशियों पर प्रभाव
-डॉ जे के शर्मा
(राहू के लिए 3 मूलियाँ पत्ते सहित+ एक खाने वाला नारियल शिव लिंग पर चढ़ाएं व् केतु के लिए कुत्ते को दूध+ आपकी झूठी रोटी/आपका झूठा बिस्कुट/आपका झूठा ब्रेड आदि हर रोज़ दिया करें | अन्य आवश्यक उपायों के लिए अपने विश्वस्त ज्योतिषाचार्य से मिले | )
17 अगस्त से राहू सिंह से कर्क राशि व् केतु कुम्भ से मकर राशि में चले जायेंगे | रहू व् केतु छाया ग्रह हैं | कहने को इनका इतना प्रभाव नहीं पड़ता | परन्तु, जिस तन लागे सो तन जाने | राहू व् केतु दोनों पापी व् क्रूर ग्रह माने जाते हैं | राहू दशा आने पर स्थान परिवर्तन व् रुकावटें शुरू हो सकती हैं परन्तु राहू उच्च या मित्र राशि में अच्छे भाव में होने पर भाग्य लाभ प्रमोशन आय वृद्धि अन्य साधनों-दो नम्बर से आय आदि कराता है | केतु दशा में बुखार, बवासीर व् ओपरे असर – भूत प्रेत दिखना व् पूर्वज दिखना आदि होता है जबकि केतु उच्च या मित्र राशि तथा अच्छे भाव में होने पर लाटरी या गड़ा हुआ धन दिलवाता हैं | काल सर्प दोष के योग भी, वस्तुत, जीवन के 42 वें वर्ष में जाकर समाप्त होते हैं |
जन्म राशि पर (यहाँ पर चलित-गोचर में कर्क पर राहू ) आकर राहू नींद की कमी, अनावश्यक चिंता-घबराहट व् कार्यों में देरी-रुकावट डालता हैं | केतु ( यहाँ पर चलित गोचर-में मकर पर केतु ) चोट, दुर्घटना, असमंजस, ओपरे विचार व् बुखार आदि का संकेत देता हैं |
आपके प्रसिद्ध नाम राशि पर इसका प्रभाव शुभाशुभ पड़ेगा ही | आपकी जन्म कुंडली में जन्म का नाम अर्थात चन्द्र-नक्षत्र आधारित नाम चाहे जो हो, आपका प्रसिद्ध नाम भी आपके जाब-कार्य-व्यापार में पूरा प्रभाव डालता है | अत, राहू केतु का राशि परिवर्तन आप पर भी प्रभाव डालेगा |
प्रिय पाठको, जिन लोगों की जन्म कुंडली नहीं हैं, जन्म तारीख व् समय नहीं हैं, वे लोग अपने चल रहे प्रसिद्ध नाम को नीचे लिखी राशियों में ढूंढ कर अपनी प्रसिद्ध नाम की राशि को चुने | आप की प्रसिद्ध नाम राशि पर राहू केतु परिवर्तन के निम्न प्रभाव होंगे :-
मेष राशि: (नाम अक्षर:चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ): राहू आपकी कुंडली में पांचवें घर त्रिकोण से केंद्र में चोथे घर आया है | यों राहू यहाँ चन्द्रमा के घर में पत्नी व् माता के स्वास्थ्य पर व् रिश्तों पर प्रभाव डालता है | तब भी, चन्द्रमा के घर में राहू मित्रवत रहना पसंद करता है | आपको चांदी की ईंट घर में व् चांदी का हाथी बेड रूम में शीशे के जार में रखना चाहिए सुखी गृहस्थी के लिए | केतु आपको आपके व्यवसाय में लाभ देगा | प्रमोशन व् धन वृद्धि के बहुत अच्छे योग हैं 6 सितम्बर के बाद | राहू के लिए 3 मूलियाँ पत्ते सहित+ एक खाने वाला नारियल शिव लिंग पर चढ़ाएं व् केतु के लिए कुत्ते को दूध+ आपकी झूठी रोटी/आपका झूठा बिस्कुट/आपका झूठा ब्रेड आदि हर रोज़ दिया करें |
वृष राशि: ( नाम अक्षर: ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वू,वे,वो ): आपके पराक्रम भाव तृतीय स्थान पर राहू आपका मनोबल बढ़ाएगा | हालात से न घबराएँ | सिलोनी गोमेद पहनने से अधिक लाभ मिलेगा | केतु भाग्य स्थान पर जाकर रुकावटें हटाएगा व् बृहस्पति के घर में शुभ कार्य कराएगा |
मिथुन राशि: (नाम अक्षर:क,की,कु,घ,ड,छ,के,को,ह): दूसरे घर में आकर राहू आपको विदेश यात्रा कराएगा | विदेश से धन लाभ, विदेशी कंपनी से जॉब या आय मिलेगी | बृहस्पति, शुक्र व् राहू के उपायों से धन व् परिवार वृद्धि होगी | केतु आठवें घर में पेट सम्बन्धी समस्या बनाएगा व् बवासीर भी हो सकती है जिसका इलाज हो सकता है| राहू के लिए 3 मूलियाँ पत्ते सहित+ एक खाने वाला नारियल शिव लिंग पर चढ़ाएं व् केतु के लिए कुत्ते को दूध+ आपकी झूठी रोटी/आपका झूठा बिस्कुट/आपका झूठा ब्रेड आदि हर रोज़ दिया करें |
कर्क राशि: (नाम अक्षर:हि,हु,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो): आपका चिंतन, व्यग्रता, कार्य करने में बहुत तेजी व् सही तुरंत निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेंगे | यद्यपि नहीं होगी, फिर भी नकारात्मकता से बचाव करें | पति/पत्नी स्थान पर केतु आकर पति/पत्नी का स्वास्थ्य ढीला रखेगा | राहू के लिए 3 मूलियाँ पत्ते सहित+ एक खाने वाला नारियल शिव लिंग पर चढ़ाएं व् केतु के लिए कुत्ते को दूध+ आपकी झूठी रोटी/आपका झूठा बिस्कुट/आपका झूठा ब्रेड आदि हर रोज़ दिया करें |
सिंह राशि: (नाम अक्षर:मा,मी,मू,में,मो,टा,टी,टू,टे): बाहरवें घर राहू खर्चे अधिक कराएगा | यहाँ राहू अनावश्यक चिंता, घबराहट, नकारात्मकता व् धन हानि करा सकता है| केतु छ्टे घर में तैया का बुखार या अनजाना बुखार या डेंगी आदि का प्रसाद दे सकता है | राहू व् केतु के दान पूजा तप उपाए आदि करें | राहू के लिए 3 मूलियाँ पत्ते सहित+ एक खाने वाला नारियल शिव लिंग पर चढ़ाएं व् केतु के लिए कुत्ते को दूध+ आपकी झूठी रोटी/आपका झूठा बिस्कुट/आपका झूठा ब्रेड आदि हर रोज़ दिया करें |
कन्या राशि: (नाम अक्षर:टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठ,पे,पो): आय स्थान पर राहू आकर विभिन्न साधनों व् दो नम्बरी आय भी कराएगा | केतु आपके पेट को खराब रखेगा व् सन्तान/पुत्र को थोड़ा कष्ट दे सकता है |राहू के लिए 3 मूलियाँ पत्ते सहित+ एक खाने वाला नारियल शिव लिंग पर चढ़ाएं व् केतु के लिए कुत्ते को दूध+ आपकी झूठी रोटी/आपका झूठा बिस्कुट/आपका झूठा ब्रेड आदि हर रोज़ दिया करें |
तुला राशि: (नाम अक्षर:रा,री,रु,रे,रो,ता,ती,तू,ते): राहू दसवें स्थान पर शनि प्रभाव व् सहयोग से लाभ देगा | प्रमोशन योग बनेगे | आय बढ़ेगी जो हर तरह की होगी हर साधन से आपको प्राप्त होगी, आप लें चाहे न लें | शनि या चन्द्र ख्र्क्ब होने पर जॉब-कार्य-व्यवसाय में हानि सम्भव | माता पिता का स्वास्थ्य ढीला रहेगा | केतु चन्द्रमा के चोथे भाव में अच्छा नहीं होता | इस लिए केतु के उपाय अति आवश्यक हैं | केतु के लिए कुत्ते को दूध+ आपकी झूठी रोटी/आपका झूठा बिस्कुट/आपका झूठा ब्रेड आदि व् राहू के लिए 3 मूलियाँ पत्ते सहित+ एक खाने वाला नारियल शिव लिंग पर चढ़ाएं व् हर रोज़ दिया करें |
वृश्चिक राशि: (नाम अक्षर:तो,ना,नी,नू,नेनो,या,यी,यू): आप पहले ही मजबूत दिमाग के ताकतवर व्यक्ति हैं | तब भी राहू भाग्य स्थान पर गुरु के घर जाकर लाभ तो देगा परन्तु देरी से या रुकावटें डालता हुआ | केतु तीसरे घर में आपका मनोबल कमजोर करेगा तिसपर शनि दृष्टि भी तीसरे भाव पर शुरू हो गयी है | अत नकारात्मकता व् घबराहट से बचाव करें |राहू के लिए 3 मूलियाँ पत्ते सहित+ एक खाने वाला नारियल शिव लिंग पर चढ़ाएं व् केतु के लिए कुत्ते को दूध+ आपकी झूठी रोटी/आपका झूठा बिस्कुट/आपका झूठा ब्रेड आदि हर रोज़ दिया करें |
धनु राशि: (नाम अक्षर:ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे): राहू धनु राशी का शत्रु है व् आठवें घर में आकर मारक का कार्य भी कर सकता है |धनु राशि पर शनि साढ़ेसाती भी चल रही है | पेट की सम्भाल रखें | विदेश यात्रा करें | विदेश से धन लाभ के योग भी | केतु धन वृद्धि या लाटरी का योग बना सकता है | तब भी, आवश्यक हैं राहू व् केतु के उपाय |राहू के लिए 3 मूलियाँ पत्ते सहित+ एक खाने वाला नारियल शिव लिंग पर चढ़ाएं व् केतु के लिए कुत्ते को दूध+ आपकी झूठी रोटी/आपका झूठा बिस्कुट/आपका झूठा ब्रेड आदि हर रोज़ दिया करें |
मकर राशि: (नाम अक्षर:भो,ज,जा,जी,जे,जो,खा,खी,खु,खे,खो,गा,गी): लग्न पर केतु शनि की राशी में आकर आपको विचित्र शक्तियाँ देगा, आप अलोकिक चीज़ें व् बातें अनुभव करेंगे | ओपरे प्रभाव व् भूत प्रेत के सपने आ सकते हैं, डरें नहीं | यदि शनि कुंडली में अच्छा हैं तो इनाम आदि मिलेगा | तब भी, शनि साढ़ेसाती व् शनि+केतु सम्बन्ध चोट या छोटी/बड़ी दुर्घटना की सुचना भी देता है, बचाव रखें | राहू सातवें घर में आपके कार्यों या/व् व्यापार में अधिक तेजी लायेगा राहू के उपाए करने पर | पति/पत्नी के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें, अलगाव, तलाक या पति/पत्नी को गम्भीर कष्ट से बचाने के लिए मेडिकल इलाज व् राहू केतु के उपाय करना ठीक होगा |राहू के लिए 3 मूलियाँ पत्ते सहित+ एक खाने वाला नारियल शिव लिंग पर चढ़ाएं व् केतु के लिए कुत्ते को दूध+आपकी झूठी रोटी/आपका झूठा बिस्कुट/आपका झूठा ब्रेड आदि हर रोज़ दिया करें |
कुम्भ राशि: (नाम अक्षर: गु,गे,गो,सा,सी,सु,से,सो,दा): राहू छ्टे घर- बुध के घर में शांत व् लाभकारी रहेगा | नानके परिवार को लाभ रहेगा | तब भी, चन्द्रमा की राशि कर्क पर होने पर व् यदि चन्द्र नीच वृश्चिक का है तो विवाहित जीवन में थोड़ी कठिनाई आ सकती है| इसी तरी केतु बाहरवें दादा दादी के लिए अच्छा है | कर्म योगी, साधू, धार्मिक व्यक्ति केतु के उपाय करके मोक्ष के लिए स्थान पक्का करा सकते हैं | राहू व् केतु से अधिक लाभ लेने के लिए इनके उपाय करना अच्छा रहेगा |राहू के लिए 3 मूलियाँ पत्ते सहित+ एक खाने वाला नारियल शिव लिंग पर चढ़ाएं व् केतु के लिए कुत्ते को दूध+ आपकी झूठी रोटी/आपका झूठा बिस्कुट/आपका झूठा ब्रेड आदि हर रोज़ दिया करें |
मीन राशि: (नाम अक्षर: दी,दू,थ,झ,दे,दो,चा,चि): राहू पांचवें सूर्य के घर आकर पेट सम्बन्धी समस्या देगा | घर से बाहर दूसरे शहर या देश में जाने की इच्छा व् योग बनते हैं | कंप्यूटर/ आई टी में आप टॉप करेंगे | विवाहितों की सन्तान को थोड़ा कस्त या सन्तान होने में थोड़ी देर हो सकती है | केतु आय स्थान पर धन वृद्धि करेगा | लाटरी योग बन सकता है | विवाहितों के लिए केतु व् गुरु के उपाय करने पर सन्तान/पुत्र योग के संकेत हैं | अच्छा रहेगा कि आप राहू व् केतु के उपाय करें | राहू के लिए 3 मूलियाँ पत्ते सहित+ एक खाने वाला नारियल शिव लिंग पर चढ़ाएं व् केतु के लिए कुत्ते को दूध+ आपकी झूठी रोटी/आपका झूठा बिस्कुट/आपका झूठा ब्रेड आदि हर रोज़ दिया करें |
ज्योतिष का ज्ञान रखने वाले विद्वान उपरोक्त का खंडन तथा आलोचना करें व् कमियां लिखें तो मैं अपने ज्ञान वृद्धि के लिए उनका धन्यवादी होऊंगा | आलोचना करते हुए अपना तर्क अवश्य दें | अकारण या नास्तिक होने पर अज्ञानी की तरह टिप्पणी करने से क्या लाभ ?
नारायण, नारायण |