सुबुध पाठको, नमस्कार |
18 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक कन्या राशि ( नाम अक्षर : टो, पा पी, पू, पु, ष,ण, ठ, पे, पो ) पर इसी राशि का स्वामी वक्री हो जायेगा | इस समय में बुध वक्री होकर बुधि व् वाणी खराब कर देता है | गणित व् साइंस में गलतियाँ, व्यापार में बड़ी तथा छोटी चूक, वाहन चलाते असावधानी, चोट दुर्घटना सम्भावना ,मोबाइल लैपटॉप चोरी या खराबी, गलत कहा सुना जाना, अनावश्यक तू तू में में, बहन बुआ से नाराज़गी, विद्या शिक्षा में कमी या फेल, इंटरव्यू में फेल या वेटिंग मित्रों द्वारा धोखा व् धन हानि आदि कन्या राशि के लोग अनुभव करेंगे | चूँकि मिथुन राशि भी बुध ग्रह की हैं, अत मिथुन राशि वाले भी उपरोक्त समस्याओं से बचें |
बरसात के छींटे औरों पर भी पड़ते हैं, अत अन्य राशि गत प्रभाव नहीं लिखे जा रहे ] प्रबुद्ध पाठक स्वयम समझदार हैं | For Free consultation, please visit with 2 Qs only at: This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.